Google Meet ka Use कैसे करे?

Google Meet का इस्तेमाल कैसे करे ?

जैसा की आप सभी जानते है इंडिया में काफी लम्बा lockdown लगाया गया था जिसके वजह से सारे  स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद कर दिया गया था | ऐसे में लोगो को जरुरत थी एक ऐसे एप्प्स की जिसके द्वारा  वीडियो कालिंग के साथ साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग भी किया जा सके|  जरूरतों को ध्यान में रखते रखते हुए गूगल ने Google Meet को लांच किया | 

तो आईये  देखते है की Google Meet का इस्तेमाल कैसे करे ?


Google Meet क्या है ? What is Google Meet 

Google Meet  एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म है जिसको खासकर ऑनलाइन मीटिंग या विडिओ कॉन्फ्रेंस के लिए बनाया गया है जिसको गूगल ने डिज़ाइन किया है क्युकी गूगल जल्द ही अपने हैंगऑउट Service को बंद करने वाला है | 
Google  Meet  की मदद से आप एक साथ 100  लोगो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते है | Google  Meet  Use  करने के लिए आपके पास एक Gmail Account  होना चाहिए |

 

गूगल मीट में अपनी प्रोफाइल/ID कैसे बनाये 

सबसे पहले मै आपको ये बता दू की आप गूगल मीट का इस्तेमाल खुद के लिए भी कर सकते है और अपने कंपनी या स्कूल, कॉलेज के लिए ब्यवसायिक तौर पर भी कर सकते है | 

Personal Use के लिए -: 

अगर आप पहले से ही गूगल अकाउंट ( Gmail ) का इस्तेमल करते ही तो आपको अपने जीमेल से sign in करना होगा और अगर आप जीमेल का उपयोग नहीं करते तो आपको sign up करना होगा | 


For Bussiness Use -:

अगर आप पहले से ही G- SUIT Use  करते है तो आपको केवल sign in  करना होगा 


Google  Meet  कैसे डाउनलोड करे?

For  Smartphone  User -:

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते  है| 

For  Computer/Laptop User -:

अगर आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर है तो निचे दिए लिंक से गूगल मीट का इस्तेमाल डायरेक्ट कर सकते है |   Google Meet आप यहाँ क्लिक करके गूगल मीट का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है


गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करे?  

दोस्तों  गूगल मीट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, मै आपको step by step बताऊंगा की कैसे आपको इस्तेमाल करना है | 

अगर आप मोबाइल में use करने वाले है तो

  • प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है | 
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आप से कैमरा और माइक्रोफोन का परमिशन माँगा जायेगा जो आपको allow  करना है | 
  • अब आपको अपने Gmail से sign in करना है | 
  • अब एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको Start Meeting और Enter Meeting Code का ऑप्शन मिलेगा | 
  • आप स्टार्ट मीटिंग पे क्लिक करके मीटिंग स्टार्ट कर सकते है और दुसरो को मीटिंग में शामिल भी कर सकते है और अगर आप एंटर मीटिंग कोड पे क्लिक करके किसी और की मीटिंग का कोड डाल  के किसी मीटिंग में शामिल भी हो सकते है |  

कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करे ?

  • कंप्यूटर लैपटॉप में भी आपको वैसे ही प्रोसेस करना है जैसा आपने मोबाइल एप्प्स में किया था क्युकी दोनों ही प्लेटफार्म का इंटरफ़ेस बिल्कुल शेम है | 


Google Meet ही क्यों Use करे ?

Benefits of गूगल Meets -:

  • अगर आप कंप्यूटर में use करते है तो आपको कुछ भी इनस्टॉल नहीं करना होता सिर्फ लिंक पे क्लिक करके आप गूगल मीट use कर सकते है 
  • गूगल मीट में आप एक साथ 100+ लोगो के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंस कर सकते है | 
  • इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जो हर कोई आसानी से use कर सकता 

दोस्तों अगर आपको ZOOM एप्प के बारे में पता है तो आपको ये भी पता होगा की एक बार ZOOM एप्प के 5 लाख लोगो का डाटा चोरी होने की खबर लीक हुई थी | दोस्तों गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और वो आपके डाटा को सुरक्षित कैसे रखना है अच्छी तरह से जानती है इस लिए मै आपको Google Meet ही Recommend करूँगा |  


आज हमने क्या सीखा -:

हमें  पूरा उम्मीद है हमारी ये पोस्ट Google Meet का इस्तेमाल कैसे करे ? आज हमने सीखा की कैसे गूगल मीट एप्प्स  का इस्तेमाल करे और इसके क्या क्या फायदे है और हमें गूगल मीट का ही use  क्यों करना चाहिए 



Post a Comment

Previous Post Next Post