Valentine day special shayri 

Dosto maine is website ke dwara aap sabhi ke liye best se bhi best valentine day special shayri available karne ki koshis kiya hu. aapko ye shayri Kaise lagi comment box me jarur bataye.



Valentine day special shayri worldwebhindi

 



1. मेरी दीवानगी की कोई हद नही तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही |


Valentine day special shayri  worldwebhindi


2. प्यार शब्दों का मोहताज नही होता दिल में हर किसी के राज़ नही होता क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता |


3. चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें |



4.  हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की प्यार तो चीज़ है बस एहसास की पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की|

5.  न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है ना ही Valentine Day का, मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी|

6. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी|


Valentine day special shayri  worldwebhindi


7. तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी, हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी, लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी.


8. तेरे होठों पे हो बस मुस्कान, ऐसा में कुछ आज करू, ना होने दू कभी मोहब्बत कम इतना जी भर कर तुझे प्यार करू वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो.


9. तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं दोस्ती निभाते निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं.


10. कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं.


Valentine day special shayri  worldwebhindi



11. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है.


12. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है हैप्पी वैलेंटाइन डे.


13. चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा|


14. प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं


15. You may not be my first boyfriend, but surely you will be my last and only forever. Trust me. I love you so much.

Post a Comment

أحدث أقدم