अपने ब्लॉग वेबसाइट का Theme कैसे Change करे?
आइये देखते है कैसे करे theme change step by step step 1. सबसे पहले हम blogger.com पे जाके अपने जीमेल id से email और password डालकर लॉग इन करेंगे step 2 . हमारे लॉग इन करने के बाद हमारे सामने हमारे वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा जिससे हमारे वेबसाइट के तमाम सेटिंग आदि की जाती है | डैशबोर्ड के सबसे निचे एक सेटिंग होगा "theme " step 3 . step 2 में जो हमने फोटो आपको दिखाने की कोशिस की है वो फोटो पूरी नही आ पाई है | आप जो इमेज देख रहे है उसी इमेज में अक कोने में एक सेटिंग है जिसका नाम BACKUP/ RESTORE होगा step 4 . अब हम BACKUP /RESTORE पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने 2 आप्शन आयेंगे जिनका नाम होगा (DOWNLOAD THEME और दूसरा CHOOSE फाइल )
|
إرسال تعليق