अपने ब्लॉग वेबसाइट का Theme कैसे Change करे?

अपने ब्लॉग वेबसाइट का Theme कैसे Change करे?


अपने ब्लॉग वेबसाइट का Theme कैसे Change करे world web hindi




आइये देखते है कैसे करे theme change step by step 

step 1.               

सबसे पहले हम blogger.com पे जाके अपने जीमेल id से email और  password डालकर लॉग इन करेंगे 



step 2 .               

हमारे लॉग इन करने के बाद हमारे सामने हमारे वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जायेगा जिससे हमारे वेबसाइट के तमाम सेटिंग आदि की जाती है | डैशबोर्ड के सबसे निचे एक सेटिंग होगा "theme "
जिसका look कुछ ऐसा होगा 

अपने ब्लॉग वेबसाइट का Theme कैसे Change करे world web hindi


step 3 .               

step 2  में जो हमने फोटो आपको दिखाने की कोशिस  की है वो फोटो पूरी नही आ पाई है | आप जो इमेज देख रहे है उसी इमेज में अक कोने में एक सेटिंग है जिसका नाम BACKUP/ RESTORE होगा 




step 4  .               

अब हम BACKUP /RESTORE पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने 2 आप्शन आयेंगे जिनका नाम होगा (DOWNLOAD THEME और दूसरा CHOOSE फाइल )

             
DOWNLOAD them का प्रयोग हम इस लिए करते है ताकि हम अपने CURRENT theme का बैकअप ले सके ताकि अगर हमारा नया theme जो हम अभी अप्लाई करने वाले है सेट न करे हमारे वेबसाइट में तो हम दुबारा बैकअप लिया हुआ theme फाइल अपलोड कर सकते है |
CHOOSE फाइल वाले आप्शन में हम नए theme का फाइल अपलोड करेंगे जो हमने डाउनलोड किया है | ध्यान रहे हमने  बैकअप theme जो डाउनलोड किया है वो अपलोड नही करना है  वो हमें तब अपलोड करना है जब हमारा नया theme proper work न करे 
theme अपलोड कर दने के बाद Finney हमारे ब्लोग का theme change हो गया है 
अगर आप नही जानते है की theme कहा से और कैसे डाउनलोड करे तो हम जल्द ही इसपे एक पोस्ट लिखेंगे जो आपको यही पर उपलब्ध होगी 


अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से जरूर शयेर करे ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके और अगर आपको theme APPLY करने में कोई दिक्कत होती है तो आप कोम्मेंट करके हमें पुछ सकते है

 

Post a Comment

أحدث أقدم